सरगुजा:सरगुजा पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एक दिन पहले ही अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला और पुरुष को एक लाख दस हजार का ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं रविवार को कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर बीस लाख का ब्राऊन शुगर जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि शहर के ब्रम्हपारा से लगातार मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद से पुलिस ब्रम्हपारा में नजर जमाये हुए थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि ब्रम्हपारा निवासी भीम उर्फ कृष्णा भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है. वहीं शंकर घाट के पास मधुसूदन भी ब्राऊन शुगर बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है.