छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: 7 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तस्करी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिवाली त्योहार के पहले 7 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही शराब के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

two-accused-arrested-with-illegal-english-liquor-of-7-lakhs-in-sarguja
7 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

By

Published : Nov 14, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिवाली से पहले की रात 7 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरिमा पुलिस ने दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई की है.

पुलिस के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के करजी गांव के निवासी विनोद जायसवाल के घर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को विनोद जायसवाल और उसके बेटे सागर जायसवाल के पास से 7 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध शराब लाकर खपाने की तैयारी में थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

7 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

भाटापारा में शराब की काला बाजारी, समाजसेवियों ने की कार्रवाई की मांग

अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रातभर पुलिस की टीम सर्चिंग करती रही. इसी बीच एक वैन में अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. आरोपियों ने बताया कि उनके साथ एक और आरोपी शामिल है, जो मध्यप्रदेश से शराब लाकर देता था.

SPECIAL: नशे के कारोबार पर खाकी का शिकंजा, 32 गिरफ्तार, लाखों का 'माल' बरामद

तीसरे आरोपी की तलाश जारी

बता दें कि पुलिस फिलहाल तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. इस कार्रवाई में अहम बात यह है कि पकड़ी गई शराब महंगी कंपनियों की है. फिलहाल सरगुजा पुलिस मामले से जुड़े सभी आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details