सरगुजा: अंबिकापुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिवाली से पहले की रात 7 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरिमा पुलिस ने दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के करजी गांव के निवासी विनोद जायसवाल के घर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को विनोद जायसवाल और उसके बेटे सागर जायसवाल के पास से 7 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध शराब लाकर खपाने की तैयारी में थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
भाटापारा में शराब की काला बाजारी, समाजसेवियों ने की कार्रवाई की मांग
अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार