सरगुजा:माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर महिला समूह से ठगी के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही प्रशासन उनकी संपत्ति कुर्क कराने की प्रक्रिया शुरू करने का दावा कर रहा है, लेकिन इधर बैंक से ऋण वसूली के लिए बन रहे दबाव के बीच ग्रामीण महिलाओं का सब्र अब खत्म होता नजर आ रहा है. शायद यही वजह है कि जैसे ही उन्हें दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, वैसे ही उन्होंने थाने का घेराव कर दिया और ठगों से अपने पैसे वापस दिलाए जाने की मांग करने लगीं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम अयोध्या गुप्ता और गीता देवी हैं. इस केस में राजेश गुप्ता नाम के आरोपी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
दरअसल आरोपी राजेश गुप्ता ने दरिमा, सरगुजा के लुंड्रा, बतौली और अन्य क्षेत्र के महिला समूहों के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपए का लोन लिया है. आरोपी ने एक-एक महिला समूहों के नाम से कई माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था और लोन के बदले उन्हें कुछ राशि देने का वादा किया था. आरोपी ने महिला समूहों को वादा किया था कि वह उनके लोन की किस्त बैंक में जमा करता रहेगा, लेकिन आरोपी राजेश गुप्ता ने लोन के पैसे मिलने के बाद अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया और लंबे समय तक महिला समूहों के नाम से लिया कर्ज नहीं चुकाया.
पढ़ें:पेटीएम केवाईसी के बहाने डिटेल लेकर ठगी करने वालों का भंडाफोड़
जब महिला समूहों के पास बैंक का नोटिस पहुंचना शुरू हुआ, तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला. इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव से की थी. मंत्री से शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
बैकुंठपुर से किया गया गिरफ्तार