छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Tuesday Hanuman Puja अंबिकापुर के इस हनुमान मंदिर में चढ़ाएं बेसन का लड्डू और सिंदूर का चोला, पूरी होगी हर मनोकामना

By

Published : Mar 21, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

मंगलवार को संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है. इस दिन बजरंगबली के भक्त मंदिर में जाकर बजरंगबली को प्रसन्न करने तरह तरह की पूजा अर्चना करते हैं. अंबिकापुर में हनुमानजी का प्रसिद्ध मंदिर है. मान्यता है कि इस मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. Hanuman Puja

Tuesday Hanuman Puja
मंगलवार हनुमान पूजा

अंबिकापुर में हनुमान मंदिर

सरगुजा: अंबिकापुर के कंपनी बाजार के पास बजरंगबली का प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर में मंगलवार के दिन हनुमान जी को घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है. शनिवार को चमेली के तेल और सिंदूर से चोला चढ़ाया जाता है. इससे शनि की शांति होती है. हनुमान जी को बेसन का लड्डू और रोट काफी प्रिय है. जिन भक्तों की मन्नत पूरी होती है वे बजरंगबली को रोट चढ़ाते हैं. आटे को गुड़ में मिलाकर घी में तली हुई पूड़ी को रोट कहा जाता है.

हर मंगलवार हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ:इस मंदिर में राजेश कुमार पाठक 30 साल से पूजा कर रहे हैं. पुजारी राजेश कुमार पाठक ने बताया " मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. मंगलवार को मंदिर में काफी भीड़ रहती है. सुबह 5 बजे से रात दस बजे तक मंदिर खुला रहता है. शाम को मंदिर में सुंदरकांड का पाठ होता है. पिछले 37 सालों से सुंदरकांड का पाठ लगातार हो रहा है. मंगलवार को सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि से शांति मिलती है. वैसे तो हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ हर रोज करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कर पाने पर हफ्ते में एक दिन मंगलवार को जरूर करना चाहिए. हर मंगलवार को मंदिर में भंडारा भी होता है."

Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन इन विधि-मंत्रों से करे मां शैलपुत्री की पूजा, मन्नतें होंगी पूरी

हनुमानजी की पूजा के कई विधान हैं. हर भक्त अपनी श्रद्धा और अपने कष्ट दूर करने के लिए विधि विधान से पूजा करता है. माना जाता है कि कलयुग में हनुमानजी साक्षात् वास करते हैं. कलयुग में भक्तों के कष्ट हरने का आशीर्वाद उन्हें माता सीता और भगवान राम से मिला था. ग्रहों नक्षत्रों में विश्वास रखने वाले लोग भी शनि की ढैय्या या साढ़े साती की शांति के लिए हनुमान जी की उपासना करते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details