सरगुज़ा: प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव भले ही अपना जन्मदिन न मानते हों लेकिन उनके चाहने वाले भला कैसे मानेंगे. बाबा को बर्थडे गिफ्ट देने के लिये NSUI के प्रदेश संयोजक विष्णु सिंहदेव ने एक वीडियो गीत रिलीज किया है. इस गीत में मंत्री टीएस सिंहदेव की जीवनी को प्रदर्शित करते हुए "जय हो सरगुज़ा के महाराज" नाम से गीत रिकार्ड कराया गया है.
VIDEO: टीएस सिंहदेव के जन्मदिन पर NSUI ने रिलीज किया वीडियो सॉन्ग - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और सरगुजा रियासत के महाराज त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने एक वीडियों सॉन्ग रिलीज किया है.
NSUI ने रिलीज किया वीडियो सॉन्ग
31 अक्टूबर बाबा के जन्मदिन के अवसर पर इस वीडियो सॉन्ग को सोशल साइट्स पर रिलीज कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है.
सिंहदेव नहीं मनाते अपना जन्मदिन
टीएस सिंहदेव पिछले 36 सालों से अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं. इसका कारण है कि उनके जन्मदिन के दिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. इंदिरा गांधी को अपना आदर्श मानने वाले टीएस बाबा ने 1984 से अब तक अपना जन्मदिन नहीं मनाया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST