सरगुजा:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के दस्तक के बाद से सरकार के सभी विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार के आदेश के बाद बहुत सारे कामों को शुरू करने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में भी सरकार के विकास कार्यों में अब तेजी आ रही है. सरकार लगातार विकास कार्यों को पूरा करने के लिए कोशिश में लगी हुई है. विकास कार्यों के मुद्दे पर ETV भारत की टीम ने छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अंबिकापुर का सॉलिड, लिक्विड एंड वेस्ट मैनेजमेंट का मॉडल पहले सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा. इसके बाद इसे प्रदेशभर में लागू करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचना को नवाचार के तहत बेहतर करने की कार्ययोजना तैयार कर दी गई है.
EXCLUSIVE: रुके काम पूरा करने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार, योजनाओं पर होगा काम
ग्रामीण इलाकों में सुविधायुक्त स्नान घर का होगा निर्माण