छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कैप्टन हैं भूपेश बघेल, सीएम की रेस के सवाल पर टीएस सिंहदेव का जवाब, खुद का भविष्य आलाकमान पर छोड़ा - सीएम की रेस के सवाल

टीएस सिंहदेव ने खुद को छत्तीसगढ़ में सीएम पद की रेस से बाहर बताया है.हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि, उनके बारे में फैसला आलाकमान को लेना है. सिंहदेव के मुताबिक उनके समर्थक ये जरूर चाहते हैं कि, वो सीएम बनें.

TS Singhdev statement on CM race
छत्तीसगढ़ का अगला कैप्टन कौन?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 5:41 PM IST

छत्तीसगढ़ का अगला कैप्टन कौन?

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में ऐसा बयान दिया. जिससे उनके सीएम पद की लालसा एक बार फिर से सियासी गलियारों में हिचकोले लगाने लगी है.हालांकि सिंहदेव ने ये जरूर कहा कि, ये टीम वर्क है. राजनीति में सहमति से फैसला लिया जाता है. और कांग्रेस पार्टी में ऐसा ही होता है.

छत्तीसगढ़ का अगला कैप्टन कौन?: छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव की राजनीतिक हस्ती क्या है ये किसी से छुपी नहीं है. पॉलिटिक्स में वे फ्रंटफुट पर खेलते हैं. इस बार भी दूसरे चरण के मतदान के बाद वो मीडिया से जब मुखातिब हुए तो सीएम की रेस के सवाल पर गोलमोल और सियासी मशाला पर वाला जवाब दिये. सिंहदेव ने कहा कि, टीम इंडिया के कैप्टन तो रोहित हैं लेकिन मैन ऑफ द मैच तो मोहम्मद शमी हैं.हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि, उन्होंने ये नहीं सुना है कि, उनका नाम सीएम के पद के लिए लिया जा रहा है. सिंहदेव ने कहा कि, उनके चाहने वाले ये जरूर चाहते हैं.

सत्ता में वापसी का दावा: डिप्टी सीएम ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में इलेक्शन लड़ रही है. सिंहदेव ने एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. सिंहदेव ने दो तिहाई से ज्यादा सीट पर जीत का दावा किया. डिप्टी सीएम ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि, वो राज्य की जनता की भलाई के लिए राजनीति कर रहे हैं. और अगर फिर से जनता का आशीर्वाद मिला तो अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा.

मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, राज्य में चुनावी मैदान मे कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. उन्होंने कहा कि, बसपा का अपना वोट बैंक वाला इलाका है. जोगी कांग्रेस का असर अब उतना नहीं है. सिंहदेव के मुताबिक जनता की पहली पसंद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी है.

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से हुई बातचीत के अंश:

सवाल- सरकार बनने की कितनी उम्मीद है. पहले चरण और दूसरे चरण में अनुमान क्या है. ?

जवाब- दूसरे चरण में 50 से ज्यादा सीटें आनी चाहिए. पहले चरण में 16 सीट आनी चाहिए. दो तिहाई से ज्यादा का अनुमान है.

सवाल-सरगुजा संभाग में कितनी सीटें कांग्रेस जीतेगी ?

जवाब- 10 और 11 से कम नहीं. 14 के 14 सीट में कांग्रेस जीतने की स्थिति में है. अंतत: जनता मालिक है.

सवाल- आप लगातार मंदिर में जा रहे हैं. क्या आस्था है. क्या विश्वास है.?

जवाब- ये परंपरा का निर्वहन है. परिवारजनों का विश्वास है.

सवाल- इस बार छत्तीसगढ़ में मोदी का चेहरा रहा, मोदी की गारंटी का असर होगा.

जवाब- मोदीजी ने कहा था 15 लाख खाते में आएंगे, कालाधन खत्म हो जाएगा. दो करोड़ नौकरियां हर साल मिलेगी.मोदी की गांरटी को पब्लिक ने देख लिया है. करना अलग होता है कहना अलग होता है. मोदी जी आते हैं कह के जाते हैं. होता कितना है ये लोग जानते हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में मोबाइल टावर जनरेटर में लगाई आग
रायपुर विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने किया मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा खास अंदाज में पहुंचे मतदान केंद्र
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55. 31 प्रतिशत मतदान

सवाल- महिलाओं को 15,000 रुपये देने की योजना से कितना फायदा होगा.?

जवाब- ये डायरेक्ट ट्रांसफर की बात है. परिवार की आमदनी बढ़नी चाहिए. आप सड़क बनाइये, सुविधाएं बढ़ाइये. लेकिन परिवार की आमदनी अगर नहीं बढ़ रही है. तो विकास सही मायने में अधूरा रहेगा. राहुल जी का कहना है. जो जनता से वादा करो. उसे पूरा करो.

सवाल- छत्तीसगढ़ में छोटे दलों को कहां देखते हैं.?

जवाब- जोगीजी के नहीं रहने से जोगी कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है. बसपा का लिमिटेड एरिया है. उनके जो कैडर हैं. वो उनके वोटर हैं. तो उनको सीट मिल सकती है. हर चुनाव में आप देखेंगे कि. उनको एक दो एक दो सीट मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details