सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को अचानक सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट की बैठक में दो मिनट में ही इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से फैसला ले लिया गया है.
सामान्य वर्ग को मिलेगा आरक्षण का दूरगामी परिणाम : टीएस सिंहदेव - समान्य वर्ग को आरक्षण
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को अचानक सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री, टीएस सिंहदेव
रमन सरकार पर उठाए सवाल
आरक्षण के मुद्दे पर सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने जातिगत जनगणना सही तरीके से कराए जाने पर बल दिया है. पिछली सरकार द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर रमन सरकार पर सवाल भी उठाए.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST