सरगुजा : पंचायत चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में नामांकन फार्म जमा किए जा रहे हैं. सरगुजा में जिस शक्ति प्रदर्शन और विशाल रैली के साथ आदित्येश्वर सिंहदेव ने नामांकन दाखिल किया. उससे अब यह स्पष्ट हो गया कि सरगुजा की राजनीति में सरगुजा राजपरिवार को उनका उत्तराधिकारी मिल गया है.
बता दें कि मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान आदित्येश्वर के बड़े पिता मंत्री टीएस सिंहदेव भी रैली में उनके साथ पैदल शहर की सड़कों पर निकले.
सरगुजा राजघराने को उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी मिलने के सवाल पर आदित्येश्वर ने कहा कि 'इसका फैसला तो जनता करेगी हम कैसे कर सकते हैं. जनता के बीच में रहकर काम करने का प्रयास रहेगा'.
पढ़ें :राजनीतिक मैदान में ताल ठोकने को तैयार राजघराने का ये चिराग, भरा नामांकन