छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा :कॉलेज के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने PWD और कॉलेज के अधिकारियों की बैठक ली.

TS Singhdev held meeting  for construction of medical college
स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jan 26, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई थी. ये बैठक कॉलेज के पुराने कैंपस में आयोजित की गई थी. दोनों विभागों के बीच कॉलेज के निर्माण को लेकर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से बैठक ली गई थी. बैठक के बाद मंत्री ने ETV भारत से खास बातचीत भी की.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि 'कॉलेज विभाग ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसे देखते हुए PWD विभाग और कॉलेज विभाग के साथ बैठक ली गई थी'. उन्होंने कहा कि 'कॉलेज 2006 में बने जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के अनुसार बनाया जा रहा है,लेकिन समय के साथ MCI के नियमों में बदलाव हुआ है, जिसे ध्यान में रखते हुए निर्माण किया जाना चाहिए. कॉलेज विभाग के अधिकारियों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को उनकी आवश्यकता से अवगत कराया और MCI के नियमानुसार निर्माण करने की बात कही है.

10 फरवरी को बैठक लेंगे स्वास्थ्य मंत्री

PWD ने कॉलेज के अधिकारियों से उनकी आवश्यकता के अनुसार निर्माण किए जाने की बात कहते हुए सभी आवश्यक बातें एक साथ बताने को कहा है, जिससे की बार-बार निर्माणकार्य में बदलाव करने की जरुरत न पड़े. दोनों विभाग की स्वास्थ्य मंत्री 10 फरवरी को फिर से बैठक लेने वाले हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details