सरगुजा:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और परिसर के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज, थायरॉइड जांच मशीन लगाने के दिए निर्देश - एमसीएच भवन का निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि, 'अभी सीमित संसाधनों में किसी तरह से मेडिकल कॉलेज संचालित किया जा रहा है, लेकिन संतोष इस बात का है कि मेडिकल कॉलेज के नए भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है. जिसके निर्माण के बाद अव्यवस्थाएं दूर हो जाएंगी.'
थायराइड जांच मशीन की मांग
निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से वहां ड्यूटी कर रही मितानिन ने मांग कर दी कि अस्पताल में थायरॉइड जांच की सुविधा नहीं है. जिस वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत फोन पर उच्च अधिकारियों से बात की. इसके बाद मंत्री ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को थायराइड जांच मशीन का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं.