TS Singhdeo Taunt on BJP: यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा डबल इंजन सरकार की बात तो छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने इशारे में लगाए बड़े आरोप - डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव
TS Singhdeo Taunt on BJP सोमवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के गढ़ में उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ने भाजपा का मोर्चा संभाला. बलरामपुर पहुंचे भाजपा के परिवर्तन यात्रा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने का दावा किया है. वहीं सिंहदेव ने इशारों में बीजेपी के बड़े नेताओं पर निशाना साधा है. Chhattisgarh Election 2023
सरगुजा: छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिये कांग्रेस के गढ़ सरगुजा में भाजपा पूरी ताकत लगा रही है. सरगुजा संभाग में लगातार भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा जारी हैं. भाजपा की परिवर्तन यात्रा भी सोमवार को बलरामपुर पहुंची. इस यात्रा में शामिल होने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रयास मौर्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने का दावा किया है. जिस पर सिंहदेव ने करारा तंज कसते हुए इशारों इशारों में बड़ी बात कही.
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा नेताओं पर ली चुटकी: भाजपा के बड़े नेताओं के सरगुजा दौरे और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के दावों पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने चुटकी ली है. सिंहदेव ने कहा, पिछले चुनाव में भाजपा का परफार्मेंस काफी निराशाजनक रहा है. ये कोई भी अनुमान नहीं लगा पा रहा था कि 15 सीटों में भाजपा यहां सिमट जाएगी. अब वो जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं कि अपने परफार्मेंस को बढ़ाएं और हो सके तो सरकार में आयें. चुनाव के समय हर दल का अपना अपना प्रयास रहता है.
"सरगुजा में एक भी सीट उनके पास नहीं है, इसलिए वो प्रयास कर रहे हैं. जो हम लोग सुन रहे, वो यही बात है कि जो इनके बड़े लीडर हैं. वो यह कह रहे हैं कि कम से कम 35-40 के पार आ जाओ, बाकी सरकार हम बनवा देंगे. तो कोशिश कर रहे हैं अच्छे से अच्छा करने का." - टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
भाजपा सरकार की वापसी का किया था दावा: बलरामपुर में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी का दावा किया था. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की शानदार वापसी के लिये उत्तरप्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से शुभकामना लेकर आया हूं. हम लोग पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता डबल इंजन की सरकार बनाने के लिये तैयार है. भाजपा ही भविष्य है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरे दुनिया के बज रहा है, तो छत्तीसगढ़ भी उसमे पीछे नहीं रहना चाहिये.
"छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिये, यहां के विकास में कोई अवरोध नहीं होना चाहिये. जो योजना गरीबों और किसानों के लिये हैं, उन तक सुविधा पहुंचे, इसलिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. जो भ्रष्टाचार करेगा, जो किसानों को लूटेगा, गरीबों को, आदिवासियों को, दलितों को जो लूटेगा, उसकी जांच होगी. अगर दोषी नही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. और अगर दोषी हैं, तो तैयारी करें." - केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, उत्तरप्रदेश
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार अपने बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा करा रही है. ताकि प्रदेश में भाजपा के लिए माहौल तैयार किया जा सके. वहीं कांग्रेस भी भाजपा के आरोपों का जवाब देने में पीछे नहीं है.