'इनपुट के बाद भी नहीं तैनात की फोर्स'
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के साथ नरसंहार हुआ, 27 लिखित इनपुट आईबी के थे और ये कह रहे हैं नक्सलियों से हम मिले हुए हैं. टीएस ने रमन सिंह को सलाह देते हुए कहा कि 'वे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं, अगर उनको मालूम है कि कांग्रेस नक्सलियों से मिली है, तो उन्होंने एक भी एफआईआर कराई है क्या?'.
रमन के नक्सल साठगांठ वाले बयान पर बिफरे सिंहदेव, पढ़ें क्या कहा - नक्सल
पूर्व सीएम रमन सिंह की ओर से कांग्रेस पर नक्सल साठगांठ का आरोप लगाए जाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के तेवर खासे सख्त दिख रहे हैं.
क्यों नहीं कराई एफआईआर
बाबा (टीएस सिंहदेव) ने कहा कि 'सीतापुर की सभा में बयान देने से पहले उन्होंने एफआईआर कराई क्या? अगर आपको पता है कि कांग्रेस नक्सलियों से मिली है और आप कुछ नहीं कर रहे हैं, तो आप सहअभियुक्त हुए'.
'बयान देने का नहीं है अधिकार'
सिंहदेव ने कहा कि 'आप एफआईआर कराइए, वरना ऐसे बयान देने का आपको कोई अधिकार नही हैं'. बता दें कि हर वक्त रमन सिंह के प्रति उदार और दोस्ताना देखे जाने वाले सिंहदेव के तल्ख तेवर पहली बार देखने को मिले हैं.