सरगुजा : छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को MCH (मातृ एवं शिशु अस्पताल) अम्बिकपुर का निरीक्षण किया. वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के कुछ हितग्राहियों का पंजीयन नहीं होने पर असंतोष जाहिर किया. मंत्री ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सोमवार से ही आयुष्मान भारत योजना के शत-प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन करें. पंजीयन काउंटर में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हो तो तत्काल व्यवस्था करें. कोई हितग्राही पंजीयन के लिए नहीं छूटना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने MCH के मरीज पंजीयन काउंटर के कर्मचारियों से आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले महीने हुए पंजीयन की जानकारी ली.
कर्मचारियों ने बताया कि 500 मरीजों में से 192 का पंजीयन किया गया है. इस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि अब राशन कार्ड, आधार कार्ड सभी हितग्राहियों के पास उपलब्ध रहता है, इसलिए पंजीयन के लिए वेलिड दस्तावेज की कमी का बहाना नहीं होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में आयुष्मान कार्डधारी एक भी मरीज पंजीयन के लिए छूटा तो कार्रवाई निश्चित है. स्वास्थ मंत्री ने अस्पताल के फर्श में लगे टाइल्स की साफ सफाई पर विशेष धयान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि MCH अस्पताल भवन के मुताबिक फर्श को भी चका-चक करें.