अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अब छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बना दिये गये हैं. बतौर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर पहुंचे. रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा क्षेत्र पाटन गये. पाटन से निकलकर टीएस सिंहदेव सीधे अपने गृह क्षेत्र सरगुजा पहुंचे हैं. यहां जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. देर रात टीएस सिंहदेव अम्बिकापुर पहुंचे. यहां निर्धारित समय के अनुसार 10 बजे से ही कार्यकर्ता एकत्रित जमा हुए थे.
सरगुजा के कांग्रेसियों का जोश हाई:जिला कांग्रेस कार्यालय अंबिकापुर राजीव भवन में टीएस सिंहदेव पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से नव नियुक्त डिप्टी सीएम का स्वागत कर रहे थे. लम्बे समय बाद सरगुजा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक उत्साह का माहौल देखा गया. सरकार बनने के बाद के कई घटनाक्रम और स्थितियों के कारण बहोत से ऐसे कार्यकर्ता थे जो कार्यक्रमों में नहीं आते थे. आयोजनों में वो उमंग नहीं देखा जाता था. लेकिन आज टीएस सिंहदेव के स्वागत में अलग ही जोश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा.
TS Singhdeo: डिप्टी सीएम बनने के बाद अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव
TS Singhdev reached Ambikapur प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अब छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बना दिये गये हैं. बतौर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली से रायपुर पहुंचे. सिंहदेव ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की. जिसके बाद सिंहदेव अंबिकापुर पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने सिंहदेव का जोरदार स्वागत किया.
अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव
"ये किसी नेता का स्वागत नहीं हो रहा है. ये सभी लोग अपने एक साथी का स्वागत कर रहे हैं. एक जुड़ाव रहा है सभी से, वहीं आज दिख रहा है." - टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
हाईकमान का यह निर्णय का दिखा असर: एक बार फिर ऐसा लगता है कि चुनाव से पहले कांग्रेस हाईकमान का यह निर्णय असर कर रहा है. डिस्चार्ज पड़े सरगुजा के कांग्रेसी एक बार फिर पूरे जोश के साथ उठ खड़े हुए हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST