सरगुजा : ईद के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ईद मिलन समारोह में शरीक हुए. टीएस सिंहदेव ईद की दावत पर पहुंचे और सभी से गले मिलकर मुबारकबाद दी.
सरगुजा : ईद मिलन समारोह में शरीक हुए सिंहदेव, दिया कौमी एकता का संदेश - ईद मिलन समारोह में शरीक हुए सिंहदेव
ईद के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ईद मिलन समारोह में शरीक हुए. सभी से गले मिलकर मुबारकबाद दी और कौमी एकता का संदेश दिया.
इस मौके पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि, 'एक महीने तक हमारे मुस्लिम भाई कड़े अनुशासन के साथ रोजे के नियमों का पालन करते हैं. दुआएं करते हैं, नेक दिली के साथ समाज में शांति की प्रार्थना करते हैं. रमजान महीने की समाप्ति के बाद ईद का त्योहार मनाया जा रहा है'.
टीएस ने कौमी एकता का संदेश देते हुए कहा कि, 'मानव एक है, कुछ लोग जरूर अपने फायदे के लिए, धर्म, जाति और मानव के अलग-अलग रूप बना देते हैं, लेकिन हम सब मानव एक हैं और एक साथ रहेंगे.'