छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया से की मुलाकात, सरगुजा में हवाई सेवा शुरू करने पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से सरगुजा के मां महामाया एयरपोर्ट से घरेलु उड़ान सेवा जल्द शुरू करने को लेकर चर्चा की है. केंद्रीय मंत्री ने भी डीजीसीए की रिपोर्ट के बाद लाइसेंस के निरीक्षण व कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्रवाई पूरी करने की बात कही है.

TS Singhdeo meets Jyotiraditya Scindia
सिंहदेव ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

By

Published : Jul 12, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों दिल्ली में हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर और बिलासपुर के एयरपोर्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा की है. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बात की जानकारी मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से दी है.

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी: अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से डिप्टी सीएम ने जानकारी दी है कि, "केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया गया है कि सरगुजा के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से घरेलू सेवा शुरू करने से पहले डीजीसीए ने जिन 67 बिंदुओं के मापदंड को पूरा करने का निर्देश दिया था. उसे लगभग पूर्ण कर लिया गया है. अन्य कमियों को पूरा करने के बाद निरीक्षण होना बाकी है."

Bilasa Airport: बिलासा एयरपोर्ट में सुविधाओं का टोटा, नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं, यात्रियों की संख्या हुई कम
Darima Airport: चुनावी साल में अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट पर हक की लड़ाई
CG High Court Notice: हाई कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को जारी किया नोटिस, छत्तीसगढ़ सरकार से पूछे ये सवाल


रांची, बनारस और दिल्ली सीधी फ्लाइट का आग्रह:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उप मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय में डीजीसीए की रिपोर्ट प्रस्तुत होने एवं निराकरण के बाद हवाई अड्डा के लाइसेंस हेतु निरीक्षण एवं कमर्शियल फ्लाईट सेवा की कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी. मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर को रायपुर, बनारस, रांची और दिल्ली से सीधी हवाई सेवाएं देने का भी आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि "मुझे भरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनो एयरपोर्ट के कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details