छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिंहदेव का PM पर तंज, कहा- 'चाय वाला चल गया पर नहीं चलेगा चौकीदार फैक्टर' - होली

सभी संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों का चेहरा बदला जाएगा, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी अनिल जैन के इस बयान के बाद कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 21, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: सभी संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशियों का चेहरा बदला जाएगा, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी अनिल जैन के इस बयान के बाद कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है. होली खेलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा.

वीडियो.


अंबिकापुर कोठी घर में होली मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में टीएस सिंह देव ने सभी बीजेपी सांसदों के टिकट कटने पर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. टीएस सिंह देव ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कि चौकीदार ने अपने सारे चौकीदारों को नाकाम नाकाबिल पाया इसलिये दोबारा मौका नहीं दिया.


मंत्री टीएस सिंह देव ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहाव कि अपने आप को चाय बेचने वाला कहकर देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी तक पहुंचना तो एक बार चल गया, लेकिन अब चौकीदार बोल-बोल कर फिर से एक बार सत्ता में आने की कोशिश नहीं चलेगी. टीएम सिंहदेव ने कहा कि जनता सब समझ चुकी है, इस बार चौकीदार फैक्टर नहीं चलेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details