अंबिकापुर: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव और अमरजीत भगत गुरूनानक जयंती के शुभ अवसर पर शहर के देवीगंज रोड स्थित गुरुद्वारे पहुंचे. गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दोनों मंत्रियों ने शहर के लोगों से मुलाकात कर सभी को बधाई दी.
VIDEO: गुरुद्वारा में मंत्री सिंहदेव और अमरजीत ने टेका मत्था
अंबिकापुर में गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और लोगों को भाईचारे का संदेश दिया.
टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सिख समुदाय के लोगों से मिलकर भाईचारे का संदेश दिया. सिख समुदाय के लोगों ने दोनों मंत्रियों को तलवार और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया.
इस पावन पर्व पर गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे और लंगर का खाना खाया.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST