छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'राम के नाम पर राजनीति कर रही BJP, होइहि सोइ जो राम रचि राखा' - ts singh deo news

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के राम के नाम पर दिए गए बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राजनीतिक मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिए बाकी सब रामजी की मर्जी और उनकी कृपा.

मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Apr 13, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

राम के नाम पर दिए गए बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

सरगुजा :राम के नाम पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां भाजपा राम मंदिर को अहम मुद्दा बनाकर चुनावी प्रचार कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी राम के नाम पर भाजपा को लगातार घेर रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के राम के नाम पर दिए गए बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'राजनीतिक मुद्दे पर राजनीति होनी चाहिए बाकी सब रामजी की मर्जी और उनकी कृपा'.

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अंबिकापुर में चुनावी रैली में कहा था कि, 'कांग्रेस से राम का बदला लेने का समय आ गया है'. इसका करारा जवाब देते हुए कि सिंहदेव ने कहा कि, 'जब तक आदमी का आत्म बल, कर्म शक्ति अपने पर विश्वास नहीं दिला पाती, तब तक राजनीतिक या सार्वजनिक क्षेत्र का व्यक्ति कहीं न कहीं किसी न किसी बात की आड़ लेता है, जो आपकी जिम्मेदारी होती है, लोगों के प्रति अगर आप ने वह काम किया है, तो आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है'.

'अन्य भावनात्मक मुद्दों का आड़ लेना चाहती है बीजेपी'
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'बीजेपी या अन्य व्यक्ति रामजी व अन्य भावनात्मक मुद्दों का आड़ लेना चाहती है, अगर पार्टी ने कुछ किया है तो आप उन बातों को रखते कि हमने देश के लिए यह किया है. अगर आपके पास कुछ कहने को नहीं है कि आप ने देश के लिए क्या किया? समाज के लिए क्या किया? लोगों के लिए क्या किया? तब आप बाकी बातों पर बात करते हैं'.

'रामजी का आशीर्वाद किसी एक राजनीतिक दल के लिए नहीं'
इस कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि, 'किसी भी राजनीतिक दल को उनके कामकाज को लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. बाकी रामजी हैं. मैं नहीं समझता कि रामजी या कोई भी ईश्वरीय शक्ति किसी एक राजनीतिक दल को कभी अलग से आशीर्वाद देगी, उनका आशीर्वाद सबके लिए बराबर है.

'देशवासियों को राम जन्म की शुभकामनाएं दी'
मंदिर से निकलने के बाद मंत्री सिंहदेव सभी देशवासियों को राम जन्म की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि रामजी के जीवन को हम अपना सकें, इसलिए सदियों से उनके जन्म को उत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details