सरगुजा :छत्तीसगढ़ में होने वाले ट्राइबल डांस फेस्टिवल में आमंत्रण न मिलने को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की ओर से दिए गए बयान और फिर उस पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का बयान कि 'रेणुका सिंह को नचाएंगे और हम मांदर झोलेंगे'. इस बयान ने राजनीति की गलियारों में हलचल मचा दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
सिंहदेव ने कहा की हम सभी मंत्रियों को देशभर के मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को आमंत्रित किये जाने की जिम्मेदारी है, फिर भला उनको कैसे नहीं बुलाएंगे. वहीं अमरजीत भगत की ओर से दिए गए बयान पर सिंहदेव ने उनका पक्ष लेते हुए कहा कि, वो हल्के मन से यह कहा है उसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं है, वो अक्सर भोलेपन में ऐसे बयान दे देते हैं.