छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिंहदेव ने ट्राइबल डांस फेस्टिवल में रेणुका सिंह के थिरकने की मंशा पर उठाए सवाल - surguja news

मंत्री टीएस सिंहदेव ने रेणुका सिंह पर दिए गए अमरजीत भगत के बयान पर कहा कि उन्होंने हल्के मन से बयान दिया है, उसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं है.

मंत्री सिंहदेव
मंत्री सिंहदेव

By

Published : Dec 20, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा :छत्तीसगढ़ में होने वाले ट्राइबल डांस फेस्टिवल में आमंत्रण न मिलने को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह की ओर से दिए गए बयान और फिर उस पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का बयान कि 'रेणुका सिंह को नचाएंगे और हम मांदर झोलेंगे'. इस बयान ने राजनीति की गलियारों में हलचल मचा दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

सिंहदेव ने लिया अमरजीत का पक्ष

सिंहदेव ने कहा की हम सभी मंत्रियों को देशभर के मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को आमंत्रित किये जाने की जिम्मेदारी है, फिर भला उनको कैसे नहीं बुलाएंगे. वहीं अमरजीत भगत की ओर से दिए गए बयान पर सिंहदेव ने उनका पक्ष लेते हुए कहा कि, वो हल्के मन से यह कहा है उसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं है, वो अक्सर भोलेपन में ऐसे बयान दे देते हैं.

सिंहदेव ने लिया अमरजीत का पक्ष

'रेणुका सिंह की इच्छा'
आगे सिंहदेव ने यह भी कहा कि रेणुका को बुलाएंगे और अमरजीत भाई मांदर भी झोलेंगे. आगे रेणुका सिंह की मंशा है कि वो इसमें शामिल होंगी या नहीं. बता दें कि रेणुका सिंह ने मीडिया में यह आपत्ति जताई थी की फेस्टिवल में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है. इस बयान का जवाब देते हुए अमरजीत भगत ने यह बयान दिया था, वे मांदर बजाएंगे और रेणुका सिंह को नचाएंगे.

सिंहदेव ने लिया अमरजीत का पक्ष

इस परंपरा को बढ़ावा देने का अवसर
फिलहाल इस मामले में मंत्री ने यह भी कहा है कि यह छत्तीसगढ़ और आदिवासी परंपरा को बढ़ावा देने का अवसर है. ऐसे अवसर में सबको साथ होकर अच्छे मन से शामिल होना चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details