सरगुजाः लोकसभा चुनाव के परिणाम में अब महज तीन दिन बाकी रह गए हैं. इससे ठीक पहले सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरगुजा लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम पर अपना मत रखा.
अब तक BJP के खाते में रही सरगुजा सीट पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद, सिंहदेव ने बताया समीकरण टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 7 सीटें आ सकती हैं. विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद भी अगर इतनी सीटें नहीं आती हैं तो ये कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं होगा'.
'जनता ने हमारा भरपूर साथ दिया'
सिंहदेव ने कहा कि, 'लोकसभा चुनाव के मुद्दे विधानसभा चुनाव से काफी अलग होते हैं, फिर भी जनता ने हमारा भरपूर साथ दिया. सरकार ने इतने कम समय में काफी काम किया है. हमने कर्जमाफी, धान का उचित मूल्य, बिजली बिल हाफ, जमीन वापसी जैसे मुद्दों पर काफी काम किया है. अब देखना है कि हम लोगों का कितना विश्वास रख सकते हैं.'
'यहां कांग्रेस को देखना पड़ सकता है हार का मुंह'
सिंहदेव ने कहा कि लोग सरगुजा में कांग्रेस के हार और जीत दोनों की बात कह रहे हैं. हालांकि ऐसा मेरा आकलन है कि कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, 'प्रेमनगर, भटगांव, सामरी और रामानुजगंज विधानसभा में कांग्रेस 25 से 30 हजार से ज्यादा के मतों से नहीं हारेगी'.
'यहां कांग्रेस को मिल सकती है बढ़त'
सिंहदेव ने कहा कि, 'प्रतापपुर में कांग्रेस जीत सकती है. कोई ऐसी वजह नहीं है कि पार्टी को हार का मुंह देखना पड़े. हालांकि मुझे सीएम न बनाए जाने और नमक चना जैसे मुद्दों पर लोगों को भ्रम में डाला गया, लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिला'. मंत्री ने कहा कि अंबिकापुर, लुंड्रा और सीतापुर में कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है.