सरगुजा: मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए प्रशासन की ओर से गांव-गांव में रूटीन चेकअप का अभियान चलाया जा रहा है. सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए ANM मगदली तिर्की ऊपड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों पर पैदल तय करती हैं. वो तमाम मुश्किलें उठाकर भी ग्रामीणों को 'संजीवनी' पहुंचाने का काम कर रही हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर मगदली की तारीफ की है.
सीतापुर ब्लॉक के सुर गांव के महुआ बथान की पहाड़ी पर बसी एक छोटी सी बस्ती है, जिसमें लगभग 50 से 55 परिवार रहते हैं. इस पहाड़ पर जाने के लिए न तो कोई रास्ता है और न ही कोई साधन, लेकिन इसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने का जज्बा ही कहेंगे, जिससे ANM मगदली तिर्की को 7 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई चढ़ने की ताकत मिलती है.
मौसमी बीमारियों से कर रही जागरूक
मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए प्रशासन गांव-गांव में रूटीन चेकअप का अभियान चला रही है. सुर गांव में लगातार उल्टी, दस्त के मामले सामने आ रहे हैं. खराब मौसम में अपनी जान की परवाह किए बिना हेल्थ चेकअप और जागरूकता अभियान चलाने के लिए आरएचओ सुनील दास और मगदली तिर्की सुर गांव पहुंचे.