सरगुजा: प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव ने सोमवार को सरगुजा से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव और उनका परिवार आदित्येश्वर के साथ मौजूद रहा. क्षेत्र क्रमांक 2 से आदित्य ने नामांकन भरा है.
राजनीतिक मैदान में ताल ठोकने को तैयार राजघराने का ये चिराग, भरा नामांकन - सरगुजा की खबर
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के छोटे भाई के बेटे आदित्येश्वर सिंहदेव आगामी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
आदित्येश्वर सिंहदेव जमा किया नामांकन
वहीं कांग्रेस के अन्य 14 प्रत्याशी थोड़ी ही देर में रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे.
बता दें कि प्रदेश में 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. इसमें आदित्येश्वर सिंहदेव अपनी किस्मत आजमाई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST