छत्तीसगढ़ के अस्पताल में जंघेल की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्होंने कहा कि, 'अगर बाहर के अस्पताल में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव था और यहां के लैब में निगेटिव आया है, तो निश्चित ही इसकी जांच होगी'.
संयुक्त संचालक जंघेल की स्वाइन फ्लू से हुई मौत पर टीएस बाबा ने कहा, - 'होगी मामले की जांच' - ts singh deo cricket turnament
सरगुजा : हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव सरगुजा के कलाकेंद्र मैदान में अन्तर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. बातचीत में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र कुमार जंघेल की स्वाइन फ्लू से हुई मौत पर जांच की बात कही.
हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. जंघेल स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हैदराबाद में इलाज करा रहे थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST