सूरजपुर:प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर रविवार को महान नदी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा कि ट्रक में कोयला भरा हुआ था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक फेस-2 के कोयला खदान से कोयला लेकर भटगांव सीएचपी जा रहा था. ट्रक लोड होने कारण वह महान नदी में रपटा पर चढ़ाई पार नहीं पाया और पीछे की ओर वापस आकर नदी में पलट गया.
घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार
घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा और उनकी टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान ट्रक का मुआयना करने पर उन्हें कोई नहीं मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर अकेले था, जो ट्रक के नदी में पलटने के बाद बाहर निकला और फरार हो गया. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.