सरगुजाःपरसा ईस्ट और केते बासेन कोल परियोजना के लिए आवंटित जंगल में कूप कटाई के लिए मजदूरों को ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में कुल 16 मजदूर सवार थे. जिनमें से 13 मजदूरों को चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए उदयपुर भेज दिया गया है.
मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा
परसा ईस्ट और केते बासेन कोल परियोजना के लिए आवंटित जंगल में कूप कटाई का काम चल रहा है. जहां लकड़ियों की ढुलाई करने के लिए ट्रक लगाए गए हैं. ट्रक मजदूरों को लेकर बासेन जा रहा था. इसी दौरान सानिबर्रा पूटा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.