छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में धमाके के साथ लगी आग, मचा हड़कंप - ट्रांस्फार्मर में लगी आग

सोमवार को शहर के बीच स्थित ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद दस मिनट तक ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में धमाके होते रहे.

ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में अचानक लगी आग

By

Published : Mar 26, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: सोमवार को शहर के बीच स्थित ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद दस मिनट तक ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में धमाके होते रहे. मुख्य मार्ग पर हुई इस घटना से आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक बनारस रोड पर व्यायाम शाला के पास लगे ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में अचानक ही सुबह तेज धमाके के साथ आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ट्रासंफार्मर से लगातार हो रहे धमाकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना रहा.

इसके साथ ही मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया. दरअसल शहर के जयादातर ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स खुले रहते हैं. गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने के बाद आग लगने की घटना सामने आती रहती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details