सरगुजा: लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं और बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर (law and order) की स्थिति के बीच पुलिस विभाग में स्थानांतरण (transfer in police department) किया गया है. सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा (surguja sp tr koshima) ने बुधवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है. उन्होंने 7 टीआई (TI), 3 एसआई (SI), 3 एएसआई (ASI) और एक-एक प्रधान आरक्षक समेत आरक्षक का तबादला (transfer) किया है. एसपी टीआर कोशिमा ने इस बार एक महिला टीआई को कोतवाली की कमान सौंपी है. महिला थाना प्रभारी निरीक्षक तरसीला टोप्पो (inspector tarsila toppo) को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है.
कई पुलिसकर्मियों को किया गया लाइनअटैच
एसपी ने लाइन में पदस्थ मनीष धुर्वे को बतौली थाने की जिम्मेदारी सौंपी है. टीआई सुनील केरकेट्टा को बतौली से लाइन अटैच किया गया है. सुधीर मिंज को लाइन से लुंड्रा थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया है. इसके अलावा टीआई राम कुमार केशरवानी को थाना प्रभारी धौरपुर से लाइन अटैच, सिरिल एक्का को लाइन से थाना प्रभारी धौरपुर, टीआई सरोज टोप्पो को लाइन से महिला थाना प्रभारी बनाया गया है.