सरगुजा: अंबिकापुर का स्वच्छता मॉडल देखने मसूरी से आई ट्रेनी IAS की टीम के साथ सरगुजा जिला प्रशासन ने क्रिकेट मैच खेला. यह मैच प्रशिक्षु IAS 2019 बैच और सरगुजा जिला प्रशासन की टीम के बीच स्थानीय होमगार्ड मैदान पर खेला गया.
10-10 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशिक्षु IAS की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 10 ओवर में 82 रन बनाए और प्रशासन इलेवन को जीत के लिए 83 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला प्रशासन की टीम 9 ओवर में ही महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई. मेहमान टीम ने 16 रन से यह मैच जीता.