सरगुजा: यातायात नियमों को लेकर जागरूकता और सड़क दुर्घटना नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर किया जागरूक, महिला पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली - घड़ी चौक
हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकाली. यह रैली घड़ी चौक से शुरू हुई और नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस घड़ी चौक आकर खत्म हुई.
हेलमेट के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
सोमवार को जिले में लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकाली. यह रैली घड़ी चौक से शुरू हुई और नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस घड़ी चौक आकर खत्म हुई.
बता दें कि अंबिकापुर में पुलिस प्रसासन की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST