छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बेतरतीब खड़े वाहनों को किया जब्त

पुलिस ने बेतरतीब खड़े वाहनों को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो गई है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 6, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: शहर में बदहाल हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने बेतरतीब खड़े वाहनों को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो गई है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यातायात व्यवस्था चरमराई
बता दें कि बीते कई दिनों से शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. लोग अपनी गाड़ियों को बेतरतीब ढंग से कहीं भी खड़ा कर रहे थे. इससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी. इसे देखते हुए कई लोगों ने पुलिस विभाग में शिकायत की.

चालान काटने की कार्रवाई
इस पर सरगुजा पुलिस कप्तान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया और चालान की. इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहनों को पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details