छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NH 43 पर लगातार बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्या, यात्रियों को हो रही परेशानी

सीतापुर राष्ट्रीय मार्ग NH 43 में लगातार जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंबिकापुर से रायगढ़ मार्ग में सीतापुर से मंगारी तक लंबी गाड़ियों की कतार लगी रहती है. जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

NH43 पर ट्रैफिक जाम
NH43 पर ट्रैफिक जाम

By

Published : Jan 4, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:सीतापुर राष्ट्रीय मार्ग NH 43 में लगातार जाम लगने से मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. यहां हर 2 दिन में जाम लग जाता है. सड़क पर जाम 10 किलोमीटर तक का होता है. अंबिकापुर से रायगढ़ मार्ग में सीतापुर से मंगारी तक लंबी गाड़ियों की कतार लगी रहती है. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

NH43 पर ट्रैफिक जाम

सरगुजा में पड़ रही कड़ाके की सर्दी
वहीं दूर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण यात्रियों को रात-रात तक रुकना पड़ रहा है. वहीं सरगुजा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जिसके कारण यात्रियों को ठंड से जूझना पड़ रहा है.

पढ़े: अंबिकापुर: शराब के साथ जहर पीने से एक शख्स की मौत

यात्रियों को रही परेशानी
बता दें कि राष्ट्रीय मार्ग की हालत काफी सालों से खराब है. वैसे इस मार्ग को लगातार सुधारने का काम किया जा रहा है. लेकिन काम में तेजी नहीं आ रही है. गर्मी के दिनों की बात करें तो धूल से ग्रामीण परेशान रहते थे और वहीं अभी बारिश के कारण सारी गाड़ियां जाम में फस जा रही है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details