अंबिकापुर: शहर में इन दिनों यातायात लचर है, इसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में एडिश्नल एसपी ओम चंदेल यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले और रोड किनारे लगे ठेलेवालों को दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी.
इन दिनों शहर में रिंग रोड का निर्माण चल रहा है, जिसकी वजह से यातायात विभाग अपनी लाख कोशिशों के बावजूद यातायात व्यवस्था नहीं सुधर पा रहा है. शहर में बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने के कारण लगातार घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसको लेकर गुरुवार की शाम एडिशनल एसपी यातायात व्यवस्था का जायजा लेने निकले.