छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का हिल स्टेशन मैनपाट न्यू ईयर पर हुआ गुलजार, पर्यटकों ने खूब की मस्ती - Mainpat on New Year

Chhattisgarh hill station छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट में नए साल के पहले दिन सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग बच्चे, परिवार और दोस्तों के साथ हिल स्टेशन घूमने पहुंचे थे.

Chhattisgarh hill station Mainpat
छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 10:46 PM IST

छत्तीसगढ़ का हिल स्टेशन मैनपाट

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ का शिमला यानी की मैनपाट इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. वजह है नए साल का जश्न. यहां साल 2024 के पहले दिन पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ छुट्टी के पल बिताते यहां नजर आए. नए साल के पहले दिन यहां लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. क्षेत्र के सभी पर्यटन स्थलों में सैलानियों का लगातार तांता लगा रहा. लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आए. सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ देखने को मिली.

लोगों की उमड़ी भारी भीड़: हर साल के मुकाबले इस साल मैनपाट में अधिक संख्या में सैलानी पहुंचे. पिकनिक स्पॉट में भी लोगों की भीड़ थी. जगह-जगह लोग पिकनिक मनाते नजर आए. पश्चिमी विक्षोभ से आकाश में छाए बादल के कारण तापमान में इजाफा देखा गया. जिससे लोगों को ठंडी से थोड़ी राहत मिली. टाइगर प्वाइंट, मछली प्वाइंट, दलदली, उल्टा पानी सहित अन्य रमणीय स्थलों में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया.

मस्ती में डूबे नजर आए सैलानी: नए साल के पहले दिन मैनपाट में ठहरे सैलानी आग जलाकर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. सभी मस्ती में डूबे रहे. आमतौर पर मैनपाट में साल भर सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिलता है. यहां नए साल के लिए हर साल लोग जुटते हैं. इस बार भी घरेलू पर्यटकों की संख्या यहां ज्यादा दिखी.

हिंदू कैलेंडर 2024, मकर संक्रांति..होली और हरेली से छठ तक सभी पर्वों की जानकारी एक क्लिक में जानिए
नए साल को रायपुर वासियों ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट, ऊर्जा पार्क में पहुंचे लोग
हिट एंड रन एक्ट का विरोध, छत्तीसगढ़ में थमे बस और ट्रकों के पहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details