रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में बारिश हो रही (tourist places of chhattisgarh) है. ऐसे में लोग छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर घूमने और पिकनिक मनाने के लिए जाते (tourist places of chhattisgarh dangerous in rain) हैं. इन स्थानों पर पिकनिक मनाते वक्त और घूमते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है. पर्यटन स्थलों पर सावधानी के साथ आप घूमने जाएं ताकि किसी अनहोनी से बचा जा ( Dangerous picnic spots of Chhattisgarh in rain) सके.
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों (tourist places in chhattisgarh) में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) आने के बाद पिकनिक स्पॉट्स पर घूमने वालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में बेहद सावधानी की जरूरत है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के वो कौन से पर्यटन स्थल हैं जहां आपको जाते वक्त अलर्ट रहना ( careful going to waterfalls and dams of Chhattisgarh in rain) है.
बारिश में बस्तर के खतरनाक टूरिस्ट प्लेस: मानसून के दौरान बस्तर की इंद्रावती नदी (Indravati river of Bastar) पूरे उफान पर रहती है. ओडिशा से कोलाब डेम के गेट खोले जाने से यहां के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं. जिसके बाद हादसे की संभावना बढ़ जाती है.
चित्रकोट जल प्रपात: बस्तर का चित्रकोट जल प्रपात सबसे सुंदर जल प्रपात माना जाता है. लेकिन यह सुंदर और आकर्षक होने के साथ बारिश में खतरनाक हो जाता है. इसलिए यहां घूमने और पिकनिक मनाते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा बस्तर का तीरतगढ़ झरना भी बारिश के दौरान जल स्तर बढ़ने से डेंजरस प्वाइंट बन जाता है. यहां लोग सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं ऐसे में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. कोंडागांव के कुएंमारी की मनमोहक खूबसूरती छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र से अछूती जरूर है, लेकिन आसपास के लोग इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने जरूर आते हैं. कुएंमारी जलप्रपात कोंडागांव के बटराली से करीब 19 किमी की दूरी पर स्थित है. यह नक्सलगढ़ इलाका है इसलिए यहां पर्यटन के लिहाज से घूमने आते वक्त अलर्ट रहें. इन स्थानों पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहती हैं. फिर भी पर्यटक को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है.
बारिश में कवर्धा के इन स्थानों पर संभलकर जाएं: कवर्धा के रानी दहरा, सरोदा जलाशय, छीरपानी जलाशय और पीड़ा घाट में बारिश के वक्त जाना खतरनाक माना जाता है. रानी दहरा जलप्रपात को देखने लोग सैकड़ों फीट ऊपर पहाड़ पर जाते हैं. कवर्धा के ऐसे स्थानों पर घूमने जाते वक्त सावधानी जरूर अपनाएं नहीं तो हादसे का शिकार हो सकते हैं
ये भी पढ़ें: SPECIAL: अच्छी बारिश से खिला केंदई जलप्रपात का स्वरूप, 10 साल पहले था ऐसा नजारा
कोरिया के इन स्थानों पर बारिश में संभलकर घूमने जाएं: कोरिया में अमृतधारा जल प्रपात (Amritdhara Falls) छत्तीसगढ़ के बेहद खूबसूरत जल प्रपात में से एक है. यह कोरिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बरसात के दिनों में कई बार बच्चे और युवा यहां पिकनिक मनाने आते हैं. ईटीवी भारत की अपील है कि बारिश के मौसम में अगर आप यहां घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं तो सतर्क रहें. इसके अलावा कोरिया में हसदेव नर्सरी पिकनिक स्पॉट आसपास के क्षेत्रों खासकर चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ में बहुत फेमस है. बरसात के दिनों में कई बार बच्चे और युवा यहां नहाने और घूमने आते हैं. कई बार यहां घटनाएं भी घट चुकी हैं. इसी तरह झुमका क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र और दूसरे राज्य से भी लोग आते हैं. यहां पर भी कई बार बरसात के दिनों में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके अलावा रामदाह जल प्रपात में भी बारिश के दिनों में घटनाएं होती है. इसलिए पर्यटकों को सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही प्रशासन को भी इन इलाकों में चौकसी और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम बढ़ाने चाहिए.