छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में 14 और 15 जुलाई को रहेगा टोटल लॉकडाउन, आदेश जारी

अंबिकापुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने आगामी मंगलवार और बुधवार को टोटल लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

Total lockdown in Ambikapur
अंबिकापुर में पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Jul 13, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर :कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 और 15 जुलाई को नगर निगम अम्बिकापुर में आने वाले सभी इलाकों में टोटल लॉकडाउन किए जाने का फैसला लिया है. इस दौरान जरुरी सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. किराना और सब्जी बाजार भी बंद होगा.

अंबिकापुर में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश

शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बुधवार को बंद रखने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी और इंसिडेंट कमांडर अजय त्रिपाठी ने आदेश जारी किया है.

इन सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

  • भारत सरकार और राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित सभी कार्यालय.
  • समस्त शासकीय और निजी बैंक
  • एटीएम
  • कानून व्यवस्था से संबंधित सभी कार्यालय
  • स्वास्थ्य सेवाएं पैथोलॉजी
  • दवा दुकानें और उनसे संबंधित परिवहन
  • दुग्ध दुकान, दुग्ध सयंत्र, दूध बांटने वाले विक्रेता
  • न्यूज पेपर हॉकर
  • अग्नि शमन सेवाएं
  • बिजली, पेयजल आपूर्ति, नगर पालिका सेवाएं
  • डीजल, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस और इनके परिवहन और भंडारण की गतिविधियां
  • पशु चारा
  • पोस्टल सेवाएं, टेलीकॉम, इंटरनेट सेवाएं, आईटी आधारित सेवाएं
  • सुरक्षा कार्य में लगी एजेंसियां
  • प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी

राज्य सरकार के विशेष आदेश के मुताबिक निर्धारित अन्य सेवाएं, निजी प्रतिष्ठान जो कोरोना वायरस के रोकथाम के प्रयासों से संबंधित है खुले रहेंगे और निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करेंगे. यह आदेश पूरी नगरीय क्षेत्र अंबिकापुर तक प्रभावशील रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार से उपाए किए जा रहे हैं. वहीं लोगों को बचाव के उपायों का भी पालन करने की हिदायत दी जा रही है. बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4000 के पार जा चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details