सरगुजा: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इस चिंता के पीछे जो सबसे बड़ी वजह लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. अनलॉक होते ही सरगुजा और खासकर अंबिकापुर में लोग बड़ी संख्या में बाजार से निकल रहे हैं. जिसे देखते हुए व्यापारी संघ और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से दो दिन के टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब मंगलवार और बुधवार को अंबिकापुर शहर पूरी तरह बंद रहेगा. मंगलवार को इसका असर भी देखने को मिला, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
अंबिकापुर में टोटल लॉकडाउन अंबिकापुर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. सोमवार की रात तक अंबिकापुर में कोरोना के कुल 93 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 34 एक्टिव केस हैं वहीं 58 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. 1 मरीज की मौत हुई है.
अंबिकापुर में टोटल लॉकडाउन मंगलवार की शाम को आई रिपोर्ट से प्रशासन में हड़कंप मच गया. एक साथ 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें एक स्वास्थ्यकर्मी एक, नगर निगम कर्मी और एक पुलिस कर्मी शामिल हैं. जाहिर है की ये तीनों पब्लिक सर्विस से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे थे और अब इनके प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट से एक बड़े तबके के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. फिलहाल इनके कॉन्टैक्ट में लोगों की जांच की जा रही है.
पढ़ें-बिहार में 75 भाजपाई कोरोना पॉजिटिव, कुछ बड़े नेता भी शामिल
टोटल लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा जैसे सब्जी की बिक्री, किराना और राशन दुकानों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है. बाजार बंद करने के इस फैसले के पहले दिन अंबिकापुर के पूरे बाजार बंद रहे, लेकिन शासकीय कार्यालय खुले रहने की वजह से सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं रुकी, बाजार बंद होने के बाद भी लोग सड़क पर दिख रहे थे.