सरगुजा:घनघोर जंगलों के बीच बसे सरगुजा में जंगली जानवरों का दिखना आम बात है. लेकिन बीते कई वर्षों में यहां बाघ नदारद माने जाते रहे हैं. लेकिन एक बार फिर सरगुजा में बाघ ने दस्तक (Tiger seen in the forests of Surguja)दे दी है. इस बार सिर्फ साक्ष्य नही बल्कि खुद लोगों ने बाघ को सड़क पार करते देख लिया. बलरामपुर जिले के अमझर नाले के पास यह बाघ देखा गया है.
लोगों ने खींची फोटो: बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य में बाघ होने की पुष्टि वाइल्ड लाइफ ने की है. अमझर नाले के समीप राहगीरों ने सड़क पार करते बाघ को देखा तो अपने मोबाइल के कैमरों में कैद भी कर लिया. बाघ की मौजूदगी की पुष्टि सीएफ वाइल्ड लाइफ ने भी करते हुए बाघ की गतिविधि पर नजर रखने की बात कही है.
सरगुजा में दिखे थे पंजे के निशान: सरगुजा संभाग के बलरामपुर और सरगुजा जिले में लगातार बाघ की मौजूदगी की बातें सामने आ रही थी. जून और जुलाई महीने के बीच में सरगुजा जिले के घाटबर्रा और फतेहपुर में बाघ की मौजूदगी के संकेत मिले थे. जंगल में बाघ द्वारा मवेशियों को शिकार बनाया गया था इसके साथ ही वन विभाग को जंगल में बाघ के पंजों के निशान मिले थे.
सरगुजा के जंगलों में बाघ की दस्तक, सड़क पार करते कैद हुई तस्वीर - अमझर नाला
एक बार फिर सरगुजा में बाघ ने दस्तक दे दी है. इस बार बलरामपुर जिले के अमझर नाले के पास लोगों ने बाघ को सड़क पार करते देखा है.
यह भी पढ़ें:सरगुजा में बेटी का हत्यारा निकला पिता
वाड्रफनगर में मिले थे बाघ के संकेत: अगस्त महीने में ही बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र से बाघ के मौजूदगी की जानकारी मिली थी. वाड्रफनगर के अलका जंगल में बाघ के पंजों के निशान मिले थे. बाघ ने 6 मवेशियों को शिकार बनाने के साथ ही चार मवेशियों को घायल किया गया था. बाघ की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम लगातार यहां कैंप कर रहे थे. यहां कैमरा भी लगाया गया था.
5 मवेशियों का किया शिकार: अब बाघ खुद सबके सामने आ चुका है. इस बार बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य से लगे अमझर नाला में बाघ को नेशनल हाईवे पार करते हुए देखा गया है. बाघ की तस्वीर कई राहगीरों और वन विभाग की टीम ने खींची है जिसके बाद यह बात स्पष्ट है कि सरगुजा के जंगल में बाघ मौजूद है. यह बाघ तैमोर पिंगला अभयारण्य से वाड्रफनगर होते हुए सेमरसोत जंगल पहुंचा है. बाघ सेमरसोत जंगल में दो दिनों से मौजूद है और इन दो दिनों में उसने पांच मवेशियों को अपना शिकार बनाया है और एक मवेशी को घायल किया है.
कराई जा रही मुनादी: इस मामले में वाइल्डलाइफ सीएफ के. मेचियो ने बताया की " बाघ सेमरसोत जंगल में दो दिन से मौजूद है, बाघ को अमझर नाला के पास सड़क पार करते हुए देखा गया है. बाघ ने पांच मवेशियों को अपना शिकार बनाने के साथ ही एक मवेशी को घायल कर दिया है. हमारी टीम बाघ की गतिविधि पर नजर रख रही है और आस पास के गांव में मुनादी कराई गई है. मुनादी से लोग सतर्क हो सकेंगे."