छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत - सरगुजा में सड़क हादसा

सरगुजा के बतौली में सड़क मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी देते बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.

Three people died in a road accident
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

By

Published : May 18, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजाःजिले लॉकडाउन के बावजूद सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. जिले के बतौली इलाके में तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई. बताया जा रहा है कि एनएच 43 पर तेज रफ्तार कार चालक ने अपना कंट्रोल खो दिया. उसने स्कूटी सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

हादसे के बाद कार सवार फरार

हादसे के बाद कार सवाल मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया. सड़क पर काफी देर तक तीन लोगों के शव पड़े रहे. तब जाकर राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी तीनों शवों का पंचानामा किया गया, लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

बेमेतरा में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत, 6 घायल

कार सवार के खिलाफ केस दर्ज

बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा ने बताया कि स्कूटी सवार को ठोकर मारने वाली कार बतौली की बताई जा रही है. वहीं कार सवार अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश तेजी से की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details