सरगुजाःजिले लॉकडाउन के बावजूद सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. जिले के बतौली इलाके में तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई. बताया जा रहा है कि एनएच 43 पर तेज रफ्तार कार चालक ने अपना कंट्रोल खो दिया. उसने स्कूटी सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.
हादसे के बाद कार सवार फरार
हादसे के बाद कार सवाल मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया. सड़क पर काफी देर तक तीन लोगों के शव पड़े रहे. तब जाकर राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी तीनों शवों का पंचानामा किया गया, लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.