सरगुजा: ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे में बाइक सवार युवक समेत तीन लोगों की मौत हुई है. सूचना पर तारा पुलिस मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक ट्रक के भीतर ही बाइक फंसी हुई है, उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है.
सरगुजा में ट्रक और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, मासूम समेत 3 की मौत - ट्रक और बाइक में भिड़ंत
घटना परसा कोल खदान जाने वाले साल्हि मोड़ का है. बताया जाता है कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया. बाइक पर तीन लोग सवार थे, तीनों की मौत हो गई.
घटना परसा कोल खदान जाने वाले साल्हि मोड़ का है. बताया जाता है कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया. बाइक पर तीन लोग सवार थे, तीनों की मौत हो गई.
मृतक के साथ उसकी पत्नी और दो साल का बच्चा भी था. बाइक सवार के आगे बस जा रही थी. शाली मोड़ के समीप सवारी लेने के लिए बस खड़ी हुई थी. ठीक इसके पीछे-पीछे बाइक सवार मृतक युवक उसकी पत्नी और बच्चा भी आ रहे थे, तभी पीछे से मौत बनकर आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लेते हुअ रौंद दिया. बस को भी टक्कर मारी. हालांकि बस में सवार लोगों को चोट नहीं आई हैं, लेकिन बाइक पर सवार युवक, उसकी पत्नी और 2 साल के बच्चे की मौत हो गई.
हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक भी ट्रक में ही फंसे हुए थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, प्राथमिक चिकित्सा के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है.