सरगुजा :मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह के दौरान छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख सरगुजा कलेक्टर संजीव झा भी थिरक उठे. जब मंच पर छोटे बच्चों ने गाना गाया तो कलेक्टर संजीव झा अपनी जगह से उठाकर ताली बजाने लगे और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए खुद नाचने लगे. बतौर आईएएस संजीव झा समाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं. आज बच्चों के प्रति उनका प्रेम भी लोगों के सामने दिखा, जब कलेक्टर ताली बजाकर नाचने लगे.
Mainpat Festival Surguja : छोटे बच्चों का गाना सुनकर थिरकने लगे सरगुजा कलेक्टर, बच्चों संग ली फोटो - Three day Mainpat Festival concludes in Surguja
सरगुजा मैनपाट महोत्सव के समापन (Three day Mainpat Festival concludes in Surguja) समारोह के दौरान छोटे बच्चों की प्रस्तुति देख सरगुजा कलेक्टर संजीव झा भी थिरक उठे. उन्होंने बच्चों के साथ फोटो भी ली.
दरअसल आज मैनपाट महोत्सव का (Three day Mainpat Festival concludes in Surguja) तीसरा दिन था. समापन समारोह में अनुज शर्मा, अंकित तिवारी सहित और विनोद राठौर जैसे दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति चल रही थी. इसी बीच कुछ छोटी बच्चियों ने सरगुजा की लिटिल सिंगर स्तुति जायसवाल के साथ मिलकर एक समूह गीत मैनपाट के मंच पर गाया. बच्चों का गीत सुन कलेक्टर खुद को रोक नहीं पाये और वो भी उठकर थिरकने लगे. इतना ही नहीं इस प्रस्तुति के बाद कलेक्टर ने सभी बच्चों के साथ फोटो भी ली.
बहरहाल, इस तीन दिवसीय महोत्सव में विविधताओं का समावेश होता है. इसमें स्थानीय कलाकारों से लेकर मुंबई के जाने-माने कलाकार भी शामिल होते हैं. वहीं सरगुजा, बस्तर और छत्तीसगढ़ की लोक कला के रंग भी मैनपाट में इस दौरान देखे जाते हैं.