अंतर्राज्यीय ठग गैंग के तीन आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार - inter state thug gang arrested from delhi
सरगुजा पुलिस ने नौकरी लगाने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. नौकरी लगाने के नाम से ऑनलाइन साइट के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाला उत्तरप्रदेश का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है. आरोपियों को लाइव नौकरी का झांसा देते हुए पकड़ा गया. नोएडा के सेक्टर 6 में कार्यालय खोलकर घटना को अंजाम दे रहे थे.
सरगुजा: सरगुजा पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले प्रोफेशनल अंतरराज्जीय गिरोह का नेटवर्क पकड़ा है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कॉल सेंटर बनाकर ये लोग ठगी का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने 3 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
जब्त सामग्री:पुलिस ने आरोपियों से 17 पीस मोबाइल 20 से अधिक मोबाइल सिम कार्ड, 10 से अधिक एटीएम कार्ड, 20000 नकदी रकम सहित विभिन्न ऑनलाइन नौकरी साइट के लगभग 20,000 से अधिक के डाटा बरामद किया है. इस गैंग पर सरगुजा में एक अपराध दर्ज है लेकिन कई अन्य राज्यों में भी इन पर अलग अलग मामलों में अपराध दर्ज है.
थाने में शिकायत:अम्बिकापुर के गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नौकरी लगाने के नाम से ऑनलाइन साइट कंपनी का मैसेज आया. मैसेज आने पर उसके द्वारा उस कंपनी के दिए गए नंबरों से संपर्क किया था, जिसमें उस अज्ञात नौकरी लगाने वाली एक कंपनी के द्वारा अलग-अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थिया को एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने और अधिक पैसे देने पर शाखा प्रबंधक बनाए जाने का झांसा दिया गया.
1 लाख की ठगी:ठगों ने युवती को झांसे में लेकर अलग-अलग समय पर उससे पैसे लिये. ये लोग अज्ञात कंपनी के द्वारा अपने आप को एक रिप्लेसमेंट एजेंसियों के साथ विभिन्न बैंक कंपनियों के साथ अधिकृत तौर पर संबंध होना बताकर युवती को भरोसे में ले लिया था. ठगों ने युवती से 1 लाख रुपये की ठगी की थी.
स्पेशल टीम ने की कार्रवाई:एसपी भावना गुप्ता ने बताया "साइबर अपराध के खिलाफ ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत एक विशेष टीम गठित की गई. थाना प्रभारी गांधी नगर और थाना प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी. सरगुजा पुलिस की टीम लगातार आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर और मुखबिर लगाया था. सूचना तंत्र के साथ-साथ तकनीक आधार पर पाए गए साक्ष्य से आरोपियों के लोकेशन और आरोपियों के रहने वाले स्थानों के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली. जानकारी प्राप्त होने के बाद टीम दबिश देकर सेक्टर 6 नोएडा के बिजनेस सेंटर के एक कमर्शियल बिल्डिंग से आरोपियों को गिरफ्तार किया.