अंबिकापुर: जिले के गांधी नगर पुलिस ने चोरी के पांच सबमर्सिबल पंप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि, तीनों आरोपी घघरी गांव में चोरी के सबमर्सिबल पंप बेचने की फिराक में थे. तभी मुखबीर की सूचना पर गांधी नगर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
अंबिकापुर: चोरी के पांच सबमर्सिबल पंप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - सबमर्सिबल पंप
गांधी नगर पुलिस ने चोरी के पांच सबमर्सिबल पंप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि, तीनों आरोपी घघरी गांव में चोरी के सबमर्सिबल पंप बेचने की फिराक में थे.
सबमर्सिबल पंप बेचने की फिराक में घूम रहे थे आरोपी
सोमवार को गांधी नगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, तीन संदिग्ध सबमर्सिबल पंप बेचने की फिराक में घघरी में घूम रहे हैं. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर गांधी नगर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई. जहां से पुलिस ने पांच सबमर्सिबल पंप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दो आरोपी घघरी का रहने वाला
आरोपियों में सरवर सिंह और सरदीप सिंह घघरी का ही रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं मनोज देवांगन पडिपा प्रतापपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने सबमर्सिबल पंप चोरी का होना बताया है. गांधी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41-1 (4)/379 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.