सरगुजा: मानदेय बढ़ने से खुश तो हैं स्वच्छता दीदी लेकिन एक हजार काफी नहीं है - मानदेय में बढ़ोत्तरी
मानदेय बढ़ने से स्वच्छता दीदी खुश है उनका कहना है कि, "सरकार के इस कदम से उन्हे प्रोतसाहन मिलेगा."
![सरगुजा: मानदेय बढ़ने से खुश तो हैं स्वच्छता दीदी लेकिन एक हजार काफी नहीं है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3964506-thumbnail-3x2-swachtadidi.jpg)
मानदेय बढ़ने से स्वच्छता दीदी खुश है
सरगुजा: प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों को सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय को 5 हजार से बढ़ाकर 6 हजार करने की घोषणा की है. इस फैसले से स्वच्छता दीदी बेहद खुश हैं.
मानदेय बढ़ने से खुश स्वच्छता दीदी लेकिन एक हजार काफी नहीं है
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST