सरगुजा: लॉकडाउन के दौरान शहर में घूमने वाले मवेशियों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है गौ सेवा मंडल ने. गौ सेवा मंडल के सदस्य ना सिर्फ इन बेजुबान जानवरों को नियमित रूप से चारा-पानी दे रहे हैं, बल्कि लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं.
सरगुजा में कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में वेटिंग शुरू
मवेशियों के चारे-पानी की व्यवस्था
दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर सहित जिलेभर में लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन में लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. 14 दिनों के इस लॉकडाउन के दौरान शहर में घूमने वाले आवारा मवेशियों के लिए भोजन-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ना ही शहर में होटल खुले हैं और ना ही सब्जी मंडियां या दुकानें लग रही हैं, जिससे उन्हें खाना मिल सके. ऐसे में गौ सेवा मंडल इन बेजुबानों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहा है.
सरगुजा में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
लॉकडाउन में मवेशियों की मुसीबत
शहर में गौ सेवा मंडल कई चौक-चौराहों पर प्रतिदिन घूम-घूमकर पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था करा रहा है. मंडल के जिलाध्यक्ष रिंकू तिवारी ने बताया कि शहर में यातायात बंद है, जिसके कारण शहर में घूम रहे मवेशियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से गौ सेवा मंडल द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रोजाना शाम को मंडल के सदस्य अलग-अलग दलों में निकलते हैं और मवेशियों को भोजन देते हैं. गौ सेवा मंडल ने शहरवासियों से भी भूखे मवेशियों की मदद करने अपील की है.