छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से सरगुजा में लॉकडाउन जैसे हालात, बाजार में पसरा सन्नाटा - lock down in sarguja

सरगुजा जिले में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन जैसे हालत हो गए हैं. बाजारों में भीड़ नहीं दिख रही है. धारा 144 लगने के बाद से गुमटी, ठेलों सहित भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया गया है.

कोरोना की वजह से सरगुजा में लॉकडाउन जैसे हालात
कोरोना की वजह से सरगुजा में लॉकडाउन जैसे हालात

By

Published : Mar 21, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: कोरोना वायरस ने 168 देशों को अपनी चपेट में लिया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 21 मार्च, 2020 के सुबह दस बजे तक भारत में कोरोना वायरस के 258 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं अंबिकापुर में कोरोना वायरस का प्रभाव बाजारों में देखने को मिल रहा है, आज से ही यहां लॉकडाउन जैसे हालात हैं, बाजार में भीड़ नहीं दिख रही है, धारा 144 लगने के कारण चौपाटी, गुमटी, ठेलों सहित भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया गया है.

कोरोना की वजह से सरगुजा में लॉकडाउन जैसे हालात

शहर में लोगों की आवाजाही 20 % ही बची है. हालाकि दुकानें खुली हैं, लेकिन सड़क या दुकानों में लोग नहीं दिख रहे हैं, अस्थाई दुकान ठेले गुमटी बंद करा दिए गए हैं, सबसे अधिक भीड़ वाली जगह चौपाटी को पूरी तरह बंद करा दिया गया है. इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ का केंद्र अम्बिकापुर की महामाया मंदिर है, जिसे फिलहाल बंद करा दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details