गायत्री भूमिगत खदान में सुरक्षा गार्ड ने बीती रात ड्यूटी के दौरान चार अज्ञात लोगों को खदान परिसर स्थित धर्मशाला के पास रखें उपकरण और पुराने पुर्जों को ले जाते हुए देखा. जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तब चोर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरी कर रहे चारों आरोपियों को धर दबोचा.
खदान में चोरी करने आए चोर रंगे हाथ पकड़ाए, ऐसे चढ़े हत्थे
उदयपुर पुलिस को गायत्री खदान में चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दअरसल उदयपुर पुलिस को अज्ञात चोरों द्वारा गायत्री भूमिगत खदान में विद्युत उपकरणों की चोरी की लगातार सूचना मिल रही थी.
पुलिस कैद में युवक
पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कोरिया जिला निवासी राजा उर्फ भोकु यादव, सूरजपुर जिले के राधे उर्फ पिन्टू साहू, ईश्वरचंद यादव और बलराम यादव शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी आदतन अपराधी हैं जो चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं. इन चोरों ने पहले भी गायत्री भूमिगत खदान से करीब ढ़ाई लाख के सामान की चोरी की है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST