सीतापुर: बीते रात सीतापुर थाना के नजदीक बस स्टैंड के पास लगभग 5 लाख 25 हजार की चोरी हो गई. इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की खोज में जुटी है.
सीतापुर: घर से 5 लाख 25 हजार कैश उड़ा ले गए चोर, सुरक्षित छोड़े जेवरात - जेवरात
बीते रात सीतापुर थाना के नजदीक बस स्टैंड के पास लगभग 5 लाख 25 हजार की चोरी हो गई.
चोर ने जिस समय घटना को अंजाम दिया था, उस समय देवेंद्र सिंह छाबड़ा किसी काम से रायपुर गए हुए थे और घर में सिर्फ उनका परिवार था. रात तकरीबन 3 बजे जब देवेंद्र सिंह छाबड़ा की पत्नी सतवंत कौर की नींद टूटी तब उन्होंने देखा कि घर की अलमारी खुली हुई है और पूरा सामान बिखरा पड़ा है. तभी उन्होंने चिल्लाकर घरवालों को उठाया. परिवारवालों ने जब उठकर देखा तो अलमारी से देवेन्द्र सिंह का रखा पैसा 5 लाख 25 हजार नहीं था और जेवरात सारे वहीं के वहीं पड़े थे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले सीतापुर थाना क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की घटना सामने आई थी, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.