सरगुजा:अंबिकापुर जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को आठ मनोनीत पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में अंबिकापुर के बाबुपारा निवासी नीलम सिंह, मोमिनपुरा निवासी रेयाजुल हक फिरदौसी, पुराना बस स्टैंड निवासी इंद्रजीत सिंह धंजल, राम मंदिर रोड निवासी संजीव मंदिलवार, गोधनपुर वाटर पार्क रोड निवासी आनंद तिग्गा, अग्रसेन चौक निवासी अशोक अग्रवाल और दत्ता कॉलोनी निवासी सौरभ फिलीप को शपथ दिलाई गई. कलेक्टर सारांश मित्तर ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.